कुल्लू मनाली यात्रा तीसरी बार भाग 3 में आपका स्वागत है।
यहाँ का आकर्षण देखते ही बनता है और बनेगा भी क्यों नहीं हम वहाँ पर हिमालय की गोद में जो होते है।
जी हाँ रोहतांग दर्रा हिमालय का एक प्रमुख दर्रा है।
मैंने तो कभी नहीं सोचा था की मैं (जितेंद्र कुमार) एक दिन हिमालय की सीमा के आस पास भी जा सकता हूँ।
ये सब कुदरत का करिश्मा है जिससे ये सब संभव हो पाया है।यहाँ पर बहुत सारे सैनिक भी है जो की टूरिस्ट की देख रेख कर रहे है और साथ ही में वो ट्रैफिक को भी संभाल रहे है। बहुत हिम्मत का काम है ये सब वो भी बर्फीली पहाड़ियों के बीच में रहकर। सब लोग आपस में मस्ती कर रहे थे और साथ में हम भी मस्ती पर उतर आये, एक दूसरे पर बर्फ फेकने लगे। बहुत मज़ा आ रहा था यहाँ पर क्योंकि हम गर्म इलाके से ठन्डे इलाके में जो आ गए थे और साथ में ऐसी मस्ती भी हो तो मज़ा किसे नहीं आएगा।
मढ़ी का मन मोह लेने वाला नज़ारा
मनाली - लेह मार्ग
मनाली - लेह मार्ग पर जितेंद्र कुमार
पहाड़ो की सुंदरता को निहारते हुए
FULL ENJOY
एक छोटा सा पुल जो की व्यास नदी पर बना हुआ है
बर्फ की चादर बिछी हुई
तम्बू लगाने का काम चल रहा है , इसमें ये अपनी शॉप लगाएंगे
बर्फ की दीवार के पास भी कुछ फोटो हो जाये
दीपिका और धर्मेंद्र जी
धर्मेंद्र जी
बर्फ का गोला बनाते हुए
फोड़ दिया , HA HA HA.......
बर्फ पर चलने वाला वाहन
अन्य टूरिस्ट
अब फिसलकर भी देख लें
प्रकृति का विचित्र नज़ारा
मन मोह लेने वाला सुन्दर नज़ारा
हिमालय की गोद में
मैंने हाल ही में पोस्ट लिखनी शुरू की है इसलिए काम लिख पा रहा हूँ।
आने वाली पोस्ट में मैं ज्यादा लिखना शुरू कर दूंगा।
हमारा youtube चैनल भी है जिसमे आप हमारी यात्रा की वीडियो भी देख सकते है.
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें तथा चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
DJK TEAM
BHARTIYA YATRI
धन्यवाद।
मैंने हाल ही में पोस्ट लिखनी शुरू की है इसलिए काम लिख पा रहा हूँ।
आने वाली पोस्ट में मैं ज्यादा लिखना शुरू कर दूंगा।
हमारा youtube चैनल भी है जिसमे आप हमारी यात्रा की वीडियो भी देख सकते है.
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें तथा चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
DJK TEAM
BHARTIYA YATRI
धन्यवाद।
अच्छा लिखते हैं आप लेकिन बहुत ही कम लिखते हैं।
जवाब देंहटाएंआने वाली पोस्ट में ज्यादा लिखिए बहुत अच्छा लगेगा हमको भी और ऐसे ही जल्दी-जल्दी पोस्ट भेजा करिए हम आपके दोस्त का इंतजार करते हैं।