जून 2019 #1
मनाली, नाम सुनकर ही ठंड लग जाती है। अब तक 4 बार जा चुके थे,परंतु मन ही नहीं भरता क्योंकि वहाँ का वातावरण है ही ऐसा,
जब भी पहाड़ो पर जाने का मन करता है तो सबसे पहले नामे आता है मनाली का, इस बार भी ऐसा ही हुया।
प्लान बन गया ओर चल दिये वॉल्वो बस द्वारा मनाली के लिए।
मजनू का टीला से वॉल्वो बस मिली, वहाँ से बैठकर हम चल दिये मनाली के लिए ।
रात भर चलने के बाद दिन निकला पहाड़ो मे, जब दिन धीरे धीरे निकल रहा था तब नज़ारा बहुत ही सुन्दर था।
मनाली से पहले की कुछ तस्वीरें भेज रहा हूँ तथा मैंने विडियो भी बनाई है, जो मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दी है।
आप चाहे तो वो वाली विडियो भी देख सकते है।
मैं लिंक नीचे डाल रहा हूँ ।
धन्यवाद
मजनू का टीला दिल्ली , यह चर्च है जहां से वॉल्वो बस मिलती है ।
बांध
सड़क निर्माण के लिए यंत्र
हवेली मे खाना खाते हुये।
जून 2019 #2
मजनू का टीला दिल्ली , यह चर्च है जहां से वॉल्वो बस मिलती है । |
बांध |
सड़क निर्माण के लिए यंत्र |
हवेली मे खाना खाते हुये। |
मनाली
इस बार मनाली पहुचने मे बहुत समय लग गया था। कारण यह था कि मनाली जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा था साथ मे बहुत सारे सैलानी मनाली की तरफ रुख कर रहे थे ।
आपने पिछली पोस्ट मे कुछ फोटो देखे होंगे जिनमे सड़क के निर्माण कार्य की तस्वीर देखी होगी ।
- इस बार मनाली पहुचे तो हमने देखा की अब वॉल्वो बस स्टैंड मनाली से लगभग 1.5 किलोमीटर पहले ही बना दिया गया है।
- यहाँ से आपको हिमाचल प्रदेश की सरकारी वॉल्वो बस तथा प्राइवेट वॉल्वो बस मिलती है । अब मनाली बस स्टैंड से आपको वॉल्वो बस नहीं मिलेगी ।
- पहले जो भी वाहन केलांग की तरफ जाते थे, वह मनाली मे अंदर से होकर जाया करते थे, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा जाम लगा रहता था । लेकिन अब एक बाइपास बना दिया गया है जिसकी वजह से अब जाम मे थोड़ी राहत मिल जाती है ।
- मनाली पाहुचे तो देखा की यहा तो बहुत भीड़ लगी है । जहा देखो सैलानी ही सैलानी है । बहुत अच्छा लगा यह सब देखकर।
- भूख लगी थी तो सोचा पास मे हवेली रेस्टोरेन्ट है क्यो न वह पर जाकर खाना खाया जाए । हवेली गए थे लेकिन इससे अच्छा ओर सस्ता खाना तो किसी छोटे से ढाबे पर मिल जाता है ।
- दूर के पहाड़ो पर बर्फ जमी देखकर मन काफी उत्साहित हो उठा ।
इस यात्रा की विडियो मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर डाली है । आप चाहे तो वो विडियो आप देख सकते है । विडियो का लिंक मैं नीचे डाल रहा हूँ ।
धन्यवाद
मनाली लेह नेशनल हाइवे |
मॉल रोड , मनाली |
मॉडल टाउन , मनाली |
होटल स्नो व्यू की छत का नज़ारा |
BHARTIYA YATRI
Very good.
जवाब देंहटाएंJyada likha karo.